UP Caste Certificate Online : उत्तर प्रदेश में पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate UP) का होना बेहद ही जरूरी है। उत्तर प्रदेश जाति प्रमाणपत्र के जरिए पिछड़े वर्ग के लोगों को राज्य / केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्राप्त होता है।
इसके अलावा UP Caste Certificate की मदद से पिछड़े वर्ग के लोग आरक्षण का लाभ भी उठा सकते हैं। ऐसे में आज हम इस लेख के जरिए आपको बताएंगे कि आप Caste Certificate UP Online कैसे बनवा सकते हैं, तो पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।
UP Caste Certificate Apply Online

लेख का नाम | यूपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
विभाग का नाम | उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग |
लाभ | आरक्षण, छात्रवृति और अन्य सुविधाएं |
उद्देश्य | अनुसूचित जाति के वर्गो को समाजिक सुरक्षा प्रदान करना और उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
जाति प्रमाणपत्र क्या है?
जाति प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो प्रमाणित करता है कि व्यक्ति एक विशेष समुदाय, जाति और धर्म से संबंधित है। उत्तर प्रदेश के नागरिकों को सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जाति प्रमाण पत्र बेहद ही जरूरी है।
UP Caste Certificate के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?
Uttar Pradesh Caste Certificate SC/ST/OBC के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- मोबाइल नंबर
UP Caste Certificate Online आवेदन करने से पहले इन सभी को अपने पास स्कैन करके रख लें।
यूपी जाति प्रमाणपत्र का प्रारूप डाउनलोड करें
जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उत्तर प्रदेश के जाति प्रमाण पत्र ( UP Caste Certificate) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यह जांच लें कि वह पिछड़ी जाति के अंतर्गत आता है या नहीं। यह जांचने के लिए कि वह आरक्षित जाति श्रेणी से संबंधित है और आरक्षण का लाभ उठा सकता है, नीचे दी गई तालिका में अपनी जाति डाउनलोड कर सकता है-
श्रेणी | सभी जातियां |
OBC | डाउनलोड करें |
SC | डाउनलोड करें |
ST | डाउनलोड करें |
अब जबकि आपने अपनी जाति की पहचान कर ली है, और आप UP Caste Certificate Online Apply करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा-
- सबसे पहले edistrict.up.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर खुदको पंजीकृत कर लें।
- अब होम पेज पर आपको लॉगिन डैशबोर्ड दिखाई देगा, जिसमें आपको लॉगिन डिटेल्स जैसे -यूजर का नाम और पासवर्ड, कैप्चा कोड भरकर Submit के बटन पर क्लिक करके लॉगिन कर लें।

- अब आपको आवेदन भरें विकल्प का चयन करना होगा।
- आवेदन भरें विकल्प का चयन करते ही आपके सामने एक सूची आएगी इस सूची में से आपको जाति प्रमाण पत्र चुनना है।

- जाति प्रमाण पत्र UP SC/ST/OBC का चयन करने के बाद जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
- यहां फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को सावधानी पूर्वक भरें और स्कैन किये गये डॉक्यूमेंट, फोटो आदि अपलोड करें।
- इसके बाद विभाग द्वारा निर्धारित फीस का भुगतान करें।
- फीस भुगतान के बाद आपका आवेदन पत्र निर्धारित दिनों के अंदर जारी कर दिया जाएगा।
- आपका जाति प्रमाण पत्र जारी होने पर आपको मोबाईल पर मैसेज के जरिए सूचित कर दिया जाएगा।
यूपी Caste Certificate का Online Verification कैसे करें?
UP Caste Certificate Verification के लिए आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध विकल्प प्रमाणपत्र का सत्यापन पर क्लिक करना होगा तथा बॉक्स में आवेदन संख्या डालकर सर्च बटन पर क्लिक करने से आप UP Caste Certificate Verification कर सकते हैं, जैसा कि नीचे इमेज में दर्शाया गया है-

UP Caste Certificate Status चेक कैसे करें?
UP Caste Certificate Status के लिए आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध विकल्प आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा तथा बॉक्स में आवेदन संख्या डालकर सर्च बटन पर क्लिक करने से आप UP Caste Certificate की स्थिति को चेक कर सकते हैं, जैसा कि नीचे इमेज में दर्शाया गया है-

Caste Certificate UP से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
यूपी जाति प्रमाण की मदद से समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को सरकारी सुविधाओं / आरक्षण का लाभ देकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जाता है।
जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनाने के लिए तहसील में जा कर आवेदन फॉर्म लेना होगा। फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरके इसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ सलंग्न करके जमा कर देना होगा।
जाति प्रमाणपत्र के लिए यूपी ई-डिस्ट्रक्ट पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, इसके अलावा इसके लिए आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र भी विजिट कर सकते हैं।
हमें पूरी उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई UP Caste Certificate Online आवेदन, UP Caste Certificate Verification, UP Caste Certificate Status की जानकारी पसंद आई होगी।
इसके अलावा अगर आपके कोई सवाल हो तो आप बेझिझक कमेंट बॉक्स में हमसे पूछें, साथ ही ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों हेतु eDistrict को बुकमार्क करें।
221830022253
Heeralal Kanojiya
6353622892
7618036023
222050030013320
211410020045112
Jati
Vivahit mahila ke mayke ki jaati ka satyapan kaise karaen
Sir me mina jati se hu pr mere jati kahi bhi drj nhi h iske liye kya kru
मीणा जाति का आप कैटेगरी देखें