eDistrict – eDistrict UP (उत्तरप्रदेश) – आय, जाति, निवास, हैसियत प्रमाणपत्र

ADVERTISEMENT

eDistrict परियोजना ई-गवरनेन्स योजना के अर्न्तगत चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है। इसका मुख्य उदेश्य जन केन्द्रित सेवाओ को कम्प्यूटरीकरण करना है। ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र, शिकायत एवं सूचना अधिकार, जन वितरण प्रणाली, पेन्शन, खतौनी, राजस्व वाद एवं रोजगार केंद्रों मे पंजीकरण संबंधित सभी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है।

eDistrict UP पोर्टल भी इसी परियोजना एक हिस्सा है, इस पोर्टल की मदद से उत्तर प्रदेश में आय, जाति, निवास, हैसियत, आदि कई सारे प्रमाण-पत्रों को बनाया जाता है, इन सारे प्रमाण-पत्रों की नागरिकों को बेहद ही जरूरत पड़ती है. इन सेवाओं को आप आधिकारिक ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी पोर्टल या Common Sevice Center (CSC) के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नीचे चरणबद्ध तरीके से दी गई है, जिसका पालन करके आप इस पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करके उपलब्ध सेवाओं का लाभ ले सकते हैं:

  • रजिस्ट्रेशन हेतु सबसे पहले आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट - https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ जाना होगा।
  • अब होमपेज पर आपको काफी कुछ देखने को मिलेगा लेकिन आपको सिटीजन लॉगिन (ई-साथी) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Edistrict UP Portal
  • जब आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुल जाएगा यहां आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
User Registration e-Sathi
  • पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुलेगा।
  • अब आप मांगी गई जानकारियां दर्ज करें, ध्यान रहे आपको यह जानकारी याद रहनी चाहिए।
  • यहां आपसे आवेदक का नाम, आईडी, जन्मतिथि, लिंग, आवासीय पता, पिन कोड, जिला, मोबाइल नंबर, मेल आईडी, सुरक्षा कोड आदि जानकारी मांगी जाएगी।
पंजीकरण फॉर्म
  • जब आप सारी जानकारी भर देंगे उसके बाद आपको सुरक्षित करें विकल्प पर क्लिक करें.

इसके बाद नए पेज मांगे गए सभी विवरणों को दर्ज करके सबमिट कर दें. इस तरह से आपका पंजीकरण पूर्ण हो जाएगा.

💡
अब Login विकल्प पर क्लिक करके अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन कर लें. लॉग इन करने के बाद आप ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर मौजूद सभी ऑनलाइन सेवाओं को एक्सेस कर सकते हैं.

आय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन

उत्तर प्रदेश में आय प्रमाणपत्र एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसकी मदद से राज्य का नागरिक अपनी और अपने परिवार की सलाना आय को सत्यापित करता है, आय प्रमाणपत्र का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं को प्राप्त करने के लिए किया जाता है.

जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन

जाति प्रमाणपत्र के जरिए राज्य में नागरिकों को आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाता है, सामान्य वर्ग को छोड़कर प्रदेश में सभी जाति के नागरिकों को इस प्रमाण पत्र को बनवाने की आवश्यकता होती है.

निवास प्रमाणपत्र के लिए आवेदन

उत्तर प्रदेश में रहने वाले सभी नागरिकों को विभिन्न प्रकार के सरकारी कामकाज के लिए निवास प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है, इसकी मदद से नागरिक उत्तर प्रदेश के ही निवासी हैं, यह सत्यापित कर पाते हैं.

प्रमाणपत्र सेवा शुल्क और आवश्यक दस्तावेज

जाति प्रमाणपत्र₹30- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- पार्षद/वार्डन/ग्राम प्रधान का जाति के बाबत प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड की छाया प्रति
आय प्रमाणपत्र₹30- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- राशन कार्ड की छाया प्रति
- वेतनभोगी होने की दशा में अद्यतन वेतन पर्ची
निवास प्रमाणपत्र₹30- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- राशन कार्ड की छाया प्रति / बिजली का बिल
- वोटर पहचान पत्र की छाया प्रति
- यदि शिक्षा प्राप्त कर रहा है तो शैक्षणिक प्रमाण पत्र
दिव्यांग प्रमाणपत्र₹0- ई-डिस्ट्रिक्ट साइट पर देखें
हैसियत प्रमाणपत्र₹120भाग-01: व्यक्तिगत विवरण से संबधित अभिलेखीय साक्ष्य
(क) व्यक्तिगत (व्यक्ति द्वारा):
- आवेदक का फोटो
- पैन कार्ड
- पते का प्रमाण
- आधार कार्ड
(ख) संस्था (मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा):
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी का फोटो
- पैन कार्ड
- पते का प्रमाण
(अन्य प्रकार और दस्तावेज ई-डिस्ट्रिक्ट साइट पर देखें)
💡
नोट - दस्तावेज अपलोड करते समय ध्यान दें कि, फोटो का फ़ाइल आकार 50 केबी तक सीमित होना चाहिए, जबकि अन्य दस्तावेज़ों का आकार 100 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि फोटो और दस्तावेज़ स्पष्ट और पढ़ने योग्य हों।

Application Status कैसे देखें?

आवेदन की स्थिति को देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • अब होमपेज पर मौजूद आवेदन की स्थिति के लिंक पर क्लिक करें.
eDistrict UP Application Status
  • क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक स्टेटस ट्रैकिंग फॉर्म खुलेगा।
  • इसके बाद अब अपना एप्लीकेशन नंबर डालें और सर्च बटन पर क्लिक करें और यूपी ई डिस्ट्रिक्ट एप्लीकेशन स्टेटस देखें।
Status Tracking

प्रमाणपत्र का सत्यापन कैसे करें?

प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

  • सबसे पहले eDistrict UP पोर्टल पर जाएं।
  • होमपेज पर “प्रमाणपत्र का सत्यापन” नामक लिंक दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें।
  • उसपर क्लिक करके वहां आप अपने प्रमाणपत्र का क्रमांक संख्या डालकर अपने प्रमाणपत्र का सत्यापन कर सकते हैं।
Certificate Verification
💡
अगर आपके प्रमाणपत्र का सत्यापन नहीं हो रहा है, तो आप कृपया अपने मूल प्रमाणपत्रों के साथ संबंधित जिला प्रशासन/अनुमोदन प्राधिकारी से संपर्क करें।

जी.ऐ.वी. रजिस्ट्रेशन/लॉगिन करने की प्रक्रिया

इस पोर्टल पर हैसियत प्रमाण पत्र हेतु जी.ऐ.वी. पंजीकरण के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट - https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ पर जाना होगा।
  • अब होमपेज पर मौजूद लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ड्रापडाउन मेनू में मौजूद जी.ए.वी. पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक कर दें.
GAV Registration
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके Generate OTP विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे यहाँ दर्ज करे, इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी भलीभांति दर्ज करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा
GAV Registration eDistrict Uttar Pradesh

पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं की सूची

ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी परियोजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के कई विभाग से संबंधित सेवाएं जन कल्याण के लिए प्रदान की जाती है, इन सेवाओं की सूची निम्नलिखित है-

  • प्रमाणपत्र संबंधित सेवाएं: निवास प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाण, हैसियत, आय, जाति, स्वतंत्रा सेनानी आश्रित प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र आदि से संबंधित सेवाओं की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की जाती है।
  • शहरी विकास: उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से सुगमता से प्रदान की जाती है।
  • पंचायती राज: इस पोर्टल के माध्यम से ग्राम पंचायत में नया परिवार जोड़ना, परिवार को पृथक करना, परिवार संसोधन, आदि से संबंधित अन्य सेवाएं प्रदान की जाती है।
  • समाज कल्याण:उत्तर प्रदेश राज्य के विकलांग, विधवा, वृद्ध व्‍यक्तियों के कल्‍याण हेतु विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्‍था पेंशन सम्बंधित प्रमाण-पत्र edistrict.up.gov.in के माध्यम से प्राप्त किये जा सकते है.
  • सेवायोजन: राज्य सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण, नवीनीकरण इत्यादि सेवाओं को इसके माध्यम से प्रदान की जाती है।

हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको इस पोर्टल पर मौजूद किसी भी सेवा को एक्सेस करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आप निम्नलिखित संपर्क विवरणों पर संपर्क करके अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

फोन नंबर0522-2304706
ईमेल एड्रेसceghelpdesk@gmail.com
ऑफिस एड्रेसCeG, 1st Floor UPTRON Building, Near Gomti Barrage, Gomti Nagar, Lucknow 226 010
महत्वपूर्ण लिंक्स
आवेदन की स्थिति जानें आय प्रमाणपत्र बनवाएं
निवास प्रमाणपत्र बनवाएं EWS प्रमाणपत्र बनवाएं
जाति प्रमाणपत्र बनवाएं हैसियत प्रमाणपत्र बनवाएं
जन्म प्रमाणपत्र बनवाएं मृत्यु प्रमाणप बनवाएं
हैसियत प्रमाणपत्र बनवाएं वरासत प्रमाणपत्र बनवाएं
खतौनी की नकल देखें ई साथी लॉगिन / पंजीकरण
BOR UP सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन Vaad UP NIC IN पोर्टल