Birth Certificate UP Online – उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन, योग्यता, जरूरी दस्तावेज की जानकारी
Birth Certificate UP – e District Uttar Pradesh : जन्म पंजीकरण एक बच्चे के अस्तित्व का एक आधिकारिक और स्थायी रिकॉर्ड है। जन्म और मृत्यु अधिनियम, 1969 के कानून के तहत भारत में किसी भी बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र का होना आवश्यक है। Birth Certificate UP किसी व्यक्ति के विभिन्न अधिकारों के लिए कानूनी प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है। इस लेख में, हम CSC Login Method, Death Certificate से उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को विस्तार से जानेंगे।

Birth Certificate के लिए निर्धारित समय
जन्म प्रमाणपत्र हेतु नागरिकों को अपने संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में घटना के 21 दिनों के भीतर नवजात शिशु के जन्म का पंजीकरण कराना आवश्यक है। निर्धारित समय के भीतर पंजीकरण न होने की स्थिति में संबंधित स्थानीय प्राधिकारी पुलिस सत्यापन के बाद ही देर से दाखिल करने के लिए अर्थ दंड के साथ प्रमाण पत्र जारी करेगा।
Birth Certificate बनाने के जरूरी दस्तावेज क्या है?
जो उम्मीदवार जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate, UP Caste Certificate Online, UP Domicile Certificate, UP Income Certificate, UP EWS Certificate, UP Haisiyat Praman Patra) बनाने के लिए आवेदन करने वाले हैं, उन्हें कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी निम्नलिखित है-
- बच्चे के माता-पिता का पहचान पत्र या आधार कार्ड
- बच्चे के जन्म का प्रमाण जो अस्पताल द्वारा जारी किया गया हो
- निवास प्रमाण पत्र
- हाईस्कूल परीक्षा की मार्कशीट अगर बच्चे ने दसवीं पास कर ली हो।
- शपथ पत्र अगर बच्चे के जन्म के 1 साल बाद जन्म प्रमाण पत्र बना रहे हो तो।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन (Birth Certificate Online Apply) कैसे करें?
अगर आप यूपी या किसी भी राज्य में Birth Certificate Online Apply करना चाहते हैं तो आप बच्चे के जन्म के 21 दिनों के बाद हमारे द्वारा निम्नलिखित दिए गए जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं-
- सबसे पहले उम्मीदवार को जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – https://crsorgi.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल के आ जायेगा। यहाँ आपको ऊपर दाहिने कोने में हाउ टू अप्लाई पर क्लिक करना होगा।

- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके डिवाइस में एक Birth Certificate PDF डाउनलोड हो जाएगा।
- पीडीएफ को डाउनलोड करके इसे ओपन करें।
- इसके बाद पीडीएफ के पहले पेज के नीचे एक लिंक दिखेगा जिसे आप ओपन करें।

- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। इस रजिस्ट्रेशनफॉर्म का प्रारूप आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं-

यूपी में जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड (Birth Certificate Download UP) करने की प्रक्रिया क्या है?
जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ई-नगर सेवा के आधिकारिक पोर्टल – https://e-nagarsewaup.gov.in/ पर जाना होगा। इस वेबसाइट को ओपन करके। मुख्य मेनू से चुनें -> नागरिक सेवाएं -> जन्म प्रमाण पत्र -> डाउनलोड।

इसके बाद आप अपना एक्नॉलेजमेंट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या शहर का नाम/जन्मतिथि डालकर सर्च कर यूपी में जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड (Birth Certificate Download UP) कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दी गई Birth Certificate UP Online, Download Birth Certificate UP से जुड़ी जानकारी अच्छी लगी होगी। सरकारी योजनाओं से जुड़ी ऐसी ही जानकारियों के लिए eDistrict को बुकमार्क करें।