RTPS Bihar (eDistrict Bihar Service Plus) – बिहार जाति, निवास, आय ऑनलाइन आवेदन, प्रमाणपत्र डाउनलोड

RTPS Bihar 2022 : RTPS Bihar (serviceonline.bihar.gov.in) बिहार राज्य द्वारा शुरू की गई एक ऑनलाइन सेवा है। ऐसे में अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं, और आपको अपने कई सारे जरूरी कार्यों के लिए काफी सारे प्रमाण पत्र और अन्य सरकारी दस्तावेजों को बनवाना चाहते हैं, तो आप CSC, Jharsewa (Jharkhand e-District), RTPS Bihar Portal, e-Disha (e-District Haryana Portal), edistrict की मदद से इन दस्तावेजों को आसानी से बनवा सकते हैं।

आज हम इस लेख के जरिए आपको mp edistrict, RTPS Bihar Online, cg edistrict पोर्टल – serviceonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध सभी महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी के साथ-साथ इसके लॉगिन प्रक्रिया और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आदि के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे। ऐसे में पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

RTPS Bihar Online
RTPS Bihar Online

Bihar RTPS Online पोर्टल का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामRTPS Bihar
पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएंप्रमाण पत्र सेवाएं, अनुज्ञप्ति सेवाएं, राजस्व सेवाएं, सेवा अवलोकन आदि।
आधिकारिक वेबसाइटhttp://rtps.bihar.gov.in/rtps/
बिहार जाति,आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र की सेवाओं
का लिंक
https://serviceonline.bihar.gov.in/

RTPS Bihar पोर्टल के उद्देश्य क्या है?

ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना (NeGP) के तहत राज्य श्रेणी का एक मिशन मोड प्रोजेक्ट है। RTPS बिहार, hp edistrict भी इस परियोजना के तहत लांच किया गया है। इस परियोजना का उद्देश्य नागरिकों और व्यवसाय को उनके दरवाजे पर सरकारी सेवा प्रदान करना है।

ऐसे में अब बिहार राज्य के निवासियों को घर बैठे प्रमाणपत्रों और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ UK e district, RTPS Bihar Online, delhi edistrict पोर्टल के जरिए मिल सकेगा, इसके लिए राज्य के निवासी घर बैठे अपने कम्प्यूटर या स्मार्टफोन की मदद से इन सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन सभी सेवाओं के लिए अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर भी विजिट कर सकते हैं। नीचे हमारे द्वारा RTPS Bihar से संबंधित कुछ ज्यादा सर्च किए जाने वाले डायरेक्ट लिंक दिए गए हैं जिनकी मदद से आप अपनी जरूरत अनुसार प्रमाणपत्रों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

RTPS 1https://serviceonline.bihar.gov.in/
RTPS 2https://serviceonline.bihar.gov.in/resources/homePage/10/loginEnglish.htm
RTPS 3https://serviceonline.bihar.gov.in/officials/
RTPS 4http://service-online-gov.online/

RTPS Bihar जाति प्रमाणपत्र की जानकारी

बिहार सरकार और अन्य राज्य सरकारों द्वारा जारी किया जाने वाला जाति प्रमाणपत्र दरअसल एक ऐसा दस्तावेज होता है जो किसी भी उम्मीदवार की जाति का सर्टिफिकेट होता है। इसकी मदद से उस उम्मीदवार को राज्य में आरक्षण संबंधित सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाता है। ऐसे में बिहार राज्य भर में जो भी लोग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित हैं, वे अपना जाति प्रमाण पत्र के लिए बिहार आरटीपीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।
बिहार आरटीपीएस से जाति प्रमाण पत्र आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत होगी, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

बिहार में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

  • पहचान पत्र : आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट या पैन कार्ड
  • पते का प्रमाण पत्र : पते के प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आवासीय प्रमाण पत्र ,किराया पर्ची या बिजली बिल का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी : जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके लिए आवश्यक नहीं।

RTPS Bihar Income Certificate की जानकारी

बिहार राज्य के निवासियों हेतु बिहार राज्य सरकार आय प्रमाण पत्र जारी करती है, जो सभी स्रोतों से किसी व्यक्ति की वार्षिक आय का एक सर्टिफिकेट होता है। आय प्रमाण पत्र बहुत महत्वपूर्ण है, और यह विभिन्न सरकारी कार्यों के लिए बेहद ही आवश्यक है। RTPS पोर्टल – rtps bihar gov in के जरिए बिहार राज्य के निवासी आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र या मार्कशीट),
  • आवेदक का राशन कार्ड,
  • आवासीय प्रमाण,
  • आय विवरण (मासिक वेतन, वेतन पर्ची)

RTPS Bihar Domicile Certificate की जानकारी

निवास प्रमाण पत्र राज्य के नागरिको के वहाँ के स्थायी निवासी होने का प्रमाण होता है। पानी और बिजली के कनेक्शन लेने के लिए, निवास प्रमाण की आवश्यकता होती है, सरकारी नौकरियों के लिए भी प्राधिकरण उम्मीदवार के निवास प्रमाण पत्र की मांग करता है। बिहार आरटीपीएस सेवा (rtps bihar gov in) निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हेतु सभी नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा प्रदान करती है।

निवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड,
  • मतदाता पहचान पत्र,
  • राशन पत्रिका,
  • पैन कार्ड.

RTPS Bihar Online Registration – प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

RTPS Bihar Online – प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट – https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर विजिट करें।
  • वहाँ सबसे ऊपर ऑनलाइन आवेदन विकल्प पर क्लिक करें।
  • अगर आप आय, जाति और निवास आदि या अन्य प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप नीचे इमेज में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
  • अब आप अपने सुविधानुसार प्रमाण पत्र का स्तर चुनकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RTPS Bihar Application Status – आवेदन की स्थिति

RTPS Application Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “नागरिक” अनुभाग पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसे विकल्प आएंगे।

  • ऊपर दिए गए विकल्पों में “आवेदन की स्थिति” लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन की स्थिति पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।
  • यहाँ आप मांगी गई जानकारियों को भरकर RTPS Bihar Application Status की जाँच कर सकते हैं।
RTPS Bihar Application Status

RTPS Online से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

RTPS का पूरा नाम क्या है?

RTPS का पूरा नाम इसका पूरा नाम Right To Public Service है।

RTPS Bihar के क्या लाभ हैं?

आरटीपीएस सेवा बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है तथा इसके माध्यम से आप अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आय, जाति, निवास आदि को बनवा सकते हैं।

आरटीपीएस सेवा का उद्देश्य क्या है?

आरटीपीएस पोर्टल का उद्देश्य बिहार राज्य में रहने वाले नागरिकों को घर बैठे सरकारी सेवायें प्रदान करना है।

हमें उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दी गई RTPS Bihar Online पोर्टल से संबंधित जानकारी अच्छी लगी होगी। इसके अलावा अगर आपके कोई सवाल हो तो आप बेझिझक कमेंट बॉक्स में हमसे पूछें, साथ ही ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों हेतु eDistrict को बुकमार्क करें।

  1. BRCCO/2022/6781027

  2. BRCCO/2023/1402324

  3. Hii

  4. Hii

  5. Hi

  6. Santosh kumar

  7. Rasan card naam aebkrana hae

  8. Narija

  9. MOJIBUR

  10. Jati praman patr ke liye

  11. Patakha Nirman ke liye licence Kaise banvaye

  12. Hii

  13. No found my residential certificate

कमेन्ट करें