Khatauni Ki Nakal ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से कैसे देखें? जानें पूरी प्रक्रिया

e-District UP Se Khatauni KI Nakal Kaise Dekhen: आपको पता होगा की प्रत्येक राज्य की सरकारों ने जहां तक हो सके चीजों को डिजीटल करने का प्रयास किया है, और काफी चीजों को वे कर भी चुके हैं, इन्ही में से एक है ई – डिस्ट्रिक्ट पोर्टल, इस पोर्टल के तहत आप राज्य में अपनी भू–अभिलेख से संबंधित सारी समस्याओं का निपटारण कर सकते हैं।

मैं आपको e-District से खतौनी की नक़ल के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा कि कैसे आप इन सब इस पोर्टल के तहत खतौनी की नकल बहुत ही अल्प समय में प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त हस्ताक्षर डिजिटल से सबंधित जानकारी भी आपसे साझा करूंगा।

KHATAUNI KI NAKAL

eDistrict UP पोर्टल से खतौनी की नक़ल देखने की प्रक्रिया

eDistrict UP पोर्टल से खतौनी की नक़ल देखने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं–

  • सबसे पहले आप e-District पोर्टल की e-Sathi आधिकारिक वेबसाइट https://esathi.up.gov.in पर विजिट करें।
  • इसके बाद ई–साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन करें यदि आप रजिस्टर्ड हैं तो आप उसमें आप अपना उसमें आप यूजर का नाम, पासवर्ड और सुरक्षा कोड दर्ज कर “Submit” बटन पर क्लिक करें।
e Sathi
  • क्लिक करने के उपरांत आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप “राजस्व एवम् पंचायती राज विभाग” वाले अनुभाग में पहुंचकर “खतौनी की नकल”, पर क्लिक करें।
  • फिर आपको उसमें निम्नलिखित चीजों को भरना होगा –
    • जिला का नाम
    • तहसील का नाम
    • गांव का नाम
    • खाता संख्या
    • आवेदक का नाम
    • मोबाइल नंबर
    • भाग संख्या
khatauni
  • फिर इसके बाद आपको नीचे स्थित “डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी के लिए क्लिक करें” वाले बटन पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने आपकी खतौनी प्रस्तुत हो जाएगी, फिर आप स्क्रीनशॉट या अपने कम्प्यूटर के जरिए प्रिंट बटन का इस्तेमाल करके प्रिंट कर सकते हैं।
UP Khatauni

यदि कभी ऐसा पाया जाता है की आपको तत्काल में खतौनी की नकल की आवश्यकता है, और e District की आधिकारिक वेबसाइट नहीं चल रही है तो आप यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी यूपी खतौनी की नकल निकाल सकते हैं।

खतौनी पर कौन–कौन सी जानकारी उपलब्ध होती है?

खतौनी पर निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध होती है –

  • जिला का नाम
  • तहसील का नाम
  • परगना का नाम
  • गांव का नाम
  • भूमि के मालिक का नाम
  • भूमि का क्षेत्रफल (हेक्टेयर में)
  • खाता संख्या
  • खसरा संख्या