Birth Certificate MPeDistrict: जन्म प्रमाणपत्र मध्यप्रदेश के नागरिकों के लिए एक बेहद ही जरूरी दस्तावेज है। इसकी मदद से राज्य नागरिकों के जन्म का प्रमाण सिद्ध होता है, तथा कभी-कभी यह व्यक्ति के पहचान पत्र के रूप में भी कार्य करता है। इसके साथ ही आप आवेदन की स्थिति, आय प्रमाण पत्र आवेदन, जाति प्रमाण पत्र आवेदन, निवास प्रमाण पत्र आवेदन, RCMS आवेदन की स्थिति, Birth Certificate, ऑनलाइन सेवा हेतु आवेदन, सम्पर्क कर सकते हैं.
दरअसल जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण अधिनियम वर्ष 1969 के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे के जन्म का पंजीकरण अनिवार्य है। ऐसे में आज हम इस लेख के जरिए आपको बताएंगे कि Birth Certificate MP कैसे बनवाएं, और इसके लिए कौन-कौन से चरणों का पालन करना होगा।
Birth Certificate MP से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
मध्य प्रदेश के निजी अस्पताल में जन्म के मामले में, अस्पताल डिस्चार्ज कार्ड प्रदान करता है। आवेदक जन्म पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करते समय अस्पताल के डिस्चार्ज कार्ड और अन्य सहायक दस्तावेजों को वार्ड कार्यालय में जमा करता है। इसके अलावा अगर जन्म सरकारी अस्पताल में हुआ है तो अस्पताल के पास उस आवेदक को पंजीकृत करने और जन्म पंजीकरण प्रमाणपत्र प्रदान करने का अधिकार है, जिसका बच्चा उस सरकारी अस्पताल में पैदा हुआ है।
इसके अलावा अगर आवेदक ने गलत जानकारी दे दी है, या गलत दस्तावेज प्रदान कर दिए हैं, तो जन्म प्रमाणपत्र पंजीकरण रद्द होने की स्थिति में पंजीकरण शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। नगर पालिका को ऐसे मामलों में पैसे वापस करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है और ऐसा करने पर आवेदक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जा सकती है।
MP Birth Certificate Fees की जानकारी
अवधि | शुल्क |
जन्म के इक्कीस दिनों के भीतर | कोई शुल्क नहीं |
जन्म के इक्कीस दिनों के बाद | 2 रुपए |
तीस दिनों के बाद और जन्म के एक वर्ष के भीतर पंजीकृत | 5 रुपए |
जन्म के एक वर्ष बाद पंजीकृत | 10 रुपए |
मध्यप्रदेश जन्म जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज़
मध्य प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है-
- अस्पताल से जन्म स्थान (जहां बच्चे का जन्म हुआ) के संबंध में प्रमाण
- माता-पिता का पहचान प्रमाण
- माता-पिता का विवाह प्रमाण पत्र, (वैकल्पिक)
Birth Certificate MP Online Application प्रक्रिया
Birth Certificate MP Online Application प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से नीचे दी गई है-
- सबसे पहले मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट – mpenagarpalika.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद यहां मेनू बार में “ई सर्विसेज” विकल्प पर क्लिक करें।
- यहां आपको “जन्म प्रमाणपत्र” का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक कर दें।

- अब आवश्यक विवरण के साथ आवेदन भरें और स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें।

- अंत में सफल पंजीकरण के लिए “जारी रखें” बटन पर क्लिक करें।
नोट: आवेदन जमा करने के बाद, आवेदक को आपके आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए पावती के रूप में एक पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी, इसे आप संभाल कर रखें।
MP Birth Certificate Application Status Online कैसे चेक करें?
मध्य प्रदेश के आधिकारिक पोर्टल का उपयोग करके जन्म प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन सत्यापित किया जा सकता है। अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको होमपेज पर मौजूद, “आवेदन स्थिति” पर क्लिक करना होगा और अपना आवेदन नंबर दर्ज करना होगा।

इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करते ही, आपके आवेदन की स्थिति आपके स्क्रीन पर आ जाएगी। एक बार प्रमाणपत्र के बन जाने के बाद आप MP Birth Certificate Download कर सकते हैं।
मेरे पास कोई जन्म कि कोई आईडी पुरूप नहीं है ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए जिससे मेरा जन्म प्रमाण पत्र बन सकें में जन्म 1976मे हुआ था मगर अब मुझे जन्म प्रमाण पत्र कि जरूरत है
जन्म प्रमाण पत्र
Jjj
जिसको जाति प्रमाण पत्र ऐ प्रमाण पत्र बनवाना है वह व्हाट्सएप प्रति कॉल करें या संदेश करें. 7089065127
I have birth certificate but I want in English
Saket bhoyar
23012252023
23012252023
me chhotu rajpoot nibedan kartahu ki me janam pirmad patr suekar kare 10/02/1998
me chhotu rajpoot nibedan kartahu ki me janam pirmad patr suekar kare 10/02/1998