ADVERTISEMENT

e District HP - हिमाचल प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल (edistrict.hp.gov.in)

ADVERTISEMENT

e District HP : हिमाचल प्रदेश सरकार ने बिना किसी परेशानी के विभिन्न जिला स्तरीय सेवाओं तक पहुंचने में नागरिकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए eDistrict HP, edistrict up पोर्टल को लॉन्च किया है। edistrict.hp.gov.in जिला स्तर पर नागरिकों को निर्बाध सेवाएं प्रदान करता है। इसके तहत सरकार का लक्ष्य है कि सीएससी केंद्र स्थापित करके इन सभी प्रमाणपत्र, CSC रजिस्ट्रेशन, और पेंशन संबंधित सुविधाओं को जनसामान्य तक पहुंचाना है।

हिमाचल प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट, e-Disha (e-District Haryana Portal), cg edistrict पोर्टल विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है जैसे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र (HP Income CertificateHP Caste CertificateHP Bonafide Certificate) इत्यादि। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप RTPS Bihar, Jharsewa (Jharkhand e-District), edistrict hp gov in, mp e district पोर्टल पर विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं और इससे संबंधित सभी सेवाओं के फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

eDistrict HP पोर्टल का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामई-डिस्ट्रिक्ट हिमाचल प्रदेश
राज्य का नामहिमाचल प्रदेश
शुरू किया गयाराज्य सरकार द्वारा
उद्देशप्रदेश के नागरिकों को प्रमाणपत्र संबंधित सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
अवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटedistrict.hp.gov.in

edistrict HP पोर्टल के लाभ

e District HP, uk edistrict पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त हो सकते है इससे सम्बंधित जानकारी नीचे प्रदान की गई है-

  • e-district HP, delhi edistrict पोर्टल पर जाति, आय, निवास ऐसे प्रमाणपत्र के लिए अवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा अनेक विभागों की विभिन्न सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से नागरिक अवेदन कर सकते हैं। साथ ही e nagar palika services भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • आवेदन के अलावा ऑनलाइन प्रमाण पत्र सत्यापन और आवेदन की स्थिति ट्रैक करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
  • e District HP के सेवाओं के वितरण के लिए सामान्य सेवा केंद्रों (वीएलई) के माध्यम से ग्राम स्तरीय फ्रंट-एंड स्थापित किए गए हैं।

edistrict.hp.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध विभाग

  • नगर निगम शिमला/शिमला जल प्रबंधन निगम
  • ई-नगर पालिका सेवाएं
  • इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस सेवाएं
  • परिवहन विभाग
  • एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक कार्य विभाग
  • राजस्व विभाग
  • पंचायती राज विभाग/नगरीय विकास विभाग
  • महिला एवं बाल कल्याण विभाग
  • श्रम और रोजगार विभाग
  • जिला प्रशासन
  • कृषि विभाग
  • राज्य सरकार के विभाग की सेवा के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करें
  • ग्रामीण/शहरी विकास विभाग
  • खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग

e District HP Portal पर उपलब्ध सेवाएं

  • मृत्यु पंजीकरण और प्रमाण पत्र
  • विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र
  • अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र
  • जाति (एससी / एसटी) प्रमाण पत्र
  • कृषक प्रमाण पत्र
  • कानूनी वारिस प्रमाणपत्र
  • सीवरेज कनेक्शन के लिए आवेदन
  • वजन और माप के लिए आवेदन
  • बोनाफाइड हिमाचली सर्टिफिकेट
  • आय प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • जन्म पंजीकरण और प्रमाण पत्र
  • गैर-रोजगार प्रमाणपत्र
  • भूमि जोत प्रमाण पत्र
  • परिवार रजिस्टर की कॉपी
  • बीपीएल प्रमाणपत्र
  • खोज जल विधेयक (एमसी शिमला)
  • एमसी शिमला सेवाएं
  • ई-नगर पालिका सेवाएं
  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सर्विसेज
  • दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों का पंजीकरण
  • व्यापार लाइसेंस
  • शस्त्र लाइसेंस
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • विकलांगता आईडी कार्ड
  • सीनियर सिटीजन आईडी कार्ड
  • मनरेगा के तहत पंजीकरण
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र
  • बेटी है अनमोल योजना
  • मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
  • मदर टेरेसा आश्रय मातृ संबल योजना
  • विधवा पुनर्विवाह
  • जल कनेक्शन के लिए आवेदन

e District HP पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

HP e District पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा-

  • e District HP Registration के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट – edistrict.hp.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर दिख रहे Citizen Login विकल्प पर क्लिक करें।
HP e District
HP e District
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, जहां आप New Registration विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद नए खुले पेज में मांगी गई महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, आधार ईमेल आदि भरकर सबमिट कर दें।
 e District HP Registration
e District HP Registration

उपरोक्त आसान से चरणों का पालन करके आप अपना HP e District रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।

e District HP Login कैसे करें?

e District HP Login करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होमपेज पर आपको “Citizen login” के विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको लॉगिन करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी।
e District HP Login
e District HP Login
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद submit बटन पर क्लिक कर दें।

इस तरह से आप edistrict HP login कर सकते हैं।

Bonafide Himachali Certificate कैसे बनवाएं

  • Bonafide Himachali Certificate बनवाने के लिए आपको सबसे पहले edistrict.hp.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां IMPORTANT SERVICES LIST अनुभाग में आपको Bonafide Himachali Certificate का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक कर दें।
Bonafide Himachali Certificate
Bonafide Himachali Certificate
  • इसके बाद आपके सामने एक विवरण का पेज खुलेगा जहां आपके सामने इस प्रमाणपत्र के बनवाने से जुड़ी जानकारी लिखी होगी।
Bonafide Himachali Certificate
  • निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद Login To Apply विकल्प पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

इसके अलावा अगर आप हिमाचल प्रदेश में Character Certificate, Income Certificate, Caste (SC/ST) Certificate या अन्य कोई भी प्रमाणपत्र बनवाना चाहते हैं तो इसी प्रक्रिया का आपको पालन करना होगा।

e District HP पर आवेदन ट्रैक कैसे करें?

  • e District HP पर आवेदन ट्रैक करने के लिए सर्वप्रथम आप आधिकारिक वेबसाइट edistrict.hp.gov.in पर विजिट करें
  • होमपेज पर आपको Track Application का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक कर दें।
eDistrict HP Application Track
eDistrict HP Application Track
  • क्लिक करने के बाद आप अपने आवेदन क्रमांक आदि से eDistrict HP Application Track कर सकते हैं।

इसके अलावा आप SMS के जरिए भी स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं जिसकी जानकारी ऊपर इमेज में दी गई है।

e district HP Helpline Number

हिमाचल प्रदेश के नागरिकों को ई डिस्ट्रिक्ट हिमाचल ऑनलाइन पोर्टल सम्बंधित अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नागरिक नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते है ।

  • Helpdesk Support : 18001808076
  • Helpdesk e-Mail : helpdesk.edistrict.itl@gmail.com

हमें उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा e District HP से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी, इसके अलावा सरकारी योजनाओं से जुड़ी ऐसी ही लेटेस्ट अपडेट्स के लिए eDistrict को बुकमार्क करें।