CSC Login: CSC यानि कि कॉमन सर्विस सेंटर, जिसे आम भाषा में जनसेवा केंद्र भी कहा जाता है। CSC – कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से उपयोगकर्ता बैंकिंग, प्रमाणपत्र, और बहुत सी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ बेहद ही कम शुल्क में उठा सकते हैं। CSC के लिए एक VLE आवेदन करता है तथा वह ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करता है, तथा इसके जरिए उसकी भी जीविका सुचारू रूप से चलती है। इसके साथ ही इस लेख से आप CSC Registration की पूरी प्रक्रिया भी विस्तार से जान सकते हैं.
VLE 18 वर्ष से अधिक की उम्र वाला 10वीं पास कोई भी व्यक्ति बन सकता है, जिसके पास भाषा और कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान हो। इसके लिए TEC सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है जिसके लिए आवेदक आवेदन दे सकता है। CSC / जनसेवा केंद्र के जरिए आप इंश्योरेंस, बैंकिंग, प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में जुड़ी सभी सेवाएं प्राप्त कर सकते है।
आज हम इस लेख के जरिए जानेंगें की CSC Registration के बाद CSC Login कैसे करें, इसकी प्रक्रिया को आज हम इस लेख के जरिए विस्तारपूर्वक बताएंगे।

CSC Login की पूरी प्रक्रिया
अगर आपने CSC Registration कर लिया है, और आप CSC Login करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए चरणों का विधिवत पालन करें-
- सीएससी लॉगिन के लिए सबसे पहले Digital Sewa ली आधिकारिक वेबसाइट digitalseva.csc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद वहां नीचे आपको CSC Login का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें।

- CSC Login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां, बॉक्स में आप अपना यूजरनेम, ईमेल, पासवर्ड आदि डालकर लॉगिन कर सकते हैं।

CSC Password Reset कैसे करें?
अगर आप CSC Login करते समय अपना पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप निम्नलिखित प्रक्रियाओं को अपनाकर अपना CSC Password रिसेट कर सकते हैं-
- सबसे पहले Digital Sewa के CSC Login पेज पर जाएं और लॉगिन विकल्प पर क्लिक कर दें।
- लॉगिन पर क्लिक करने के बाद सबसे नीचे Forget Password का विकल्प होगा, उसपर क्लिक कर दें।

- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां, आप अपने यूजरनेम, ईमेल और कैप्चा की मदद से नया पासवर्ड बना सकते हैं।

इसके अलावा फिर भी आपको CSC Login और पासवर्ड संबंधित कोई भी दिक्कत आती है तो आप CSC Helpline की मदद ले सकते हैं। नीचे हमने ईमेल और टोल फ्री नंबर की जानकारी दी है।
- ईमेल – care@csc.gov.in
- टोल फ्री नंबर – 1800 121 3468
PMJAY CSC Login की पूरी प्रकिया
PMJAY CSC Login: Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana के लिए लॉग इन करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा.
- सबसे पहले आपको PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको PMJAY CSC Login बटन पर क्लिक करना होगा.
- जिसके बाद आपके सामने एक नया वेबपेज खुल जायेगा, जहाँ पर आप अपनी जानकारी दर्ज करके PMJAY CSC के लिए Login कर सकते हैं.

CSC UTI Login की पूरी प्रकिया
CSC UTI Login: CSC UTI के लिए Login करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा.
- CSC UTI Login करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- CSC UTI Login की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया वेबपेज खुल जायेगा.
- जहाँ पर आपको “Click Here” बटन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपके सामने CSC UTI Login पेज खुल जायेगा, जहाँ पर आप अपनी जानकारी अंकित करके लॉग इन कर पाएंगे.

CSC के फायदें
- सभी दूरस्थ/ग्रामीण नागरिको तक सूचना की पहुंच
- सार्वजनिक सेवाओं का वितरण – G2C और B2C
- समावेशी विकास के लिए सामाजिक रूप से वंचित लोगों के ग्रामीण सशक्तिकरण के लिए आईसीटी की सुविधा
- एक सामाजिक परिवर्तक एजेंट के रूप में सीएससी – ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना।
- ई-गवर्नेंस और ई-सेवाएं – बाजार (ईकृषि) सूचना, बैंकिंग, बीमा, यात्रा, डाक, सरकारी सेवाओं तक पहुंच बनाना।
- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा/कौशल अपग्रेड की सुविधाएं प्रदान कराना, इत्यादि।
CSC के कार्य क्या हैं?
कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा बहुत सी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं-
- G2C (सरकार से उपभोक्ता)
- B2C (बिजनेस टू कंज्यूमर)
- बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस)
G2C (सरकार से उपभोक्ता) सेवाओं के तहत आप निम्नलिखित तरह की सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं-
- CSC के जरिए आप पासपोर्ट बनवा सकते हैं।
- बीमा करा सकते हैं।
- आप CSC Edistrict Registration कर सकते हैं।
- सरकारी व गैर सरकारी कुछ कार्य करवा सकते हैं।
- PMJAY CSC Registration कर सकते हैं।
- जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि बनवा सकते हैं।
- आधार कार्ड, पैन कार्ड और सरकारी योजनाओ के लिए आवेदन फॉर्म सबमिट करवाना।
- ई-नागरीक और ई-जिला सेवाएं जैसे पेंशन सेवाएं, एनआईओएस पंजीकरण और विभिन्न अन्य सेवाएं आम सेवा जो केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही है।
B2C (बिजनेस टू कंज्यूमर)
B2C (बिजनेस टू कंज्यूमर) के तहत निम्नलिखित प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाती हैं-
- इंग्लिश स्पोकन
- आईआरसीटीसी, रेल टिकट बुकिंग, बस टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग
- ई-कॉमर्स बिक्री
- कृषि सेवाएं
- ई-लर्निंग कोर्स
- टेली एंटरप्रेन्योर कोर्स
- वित्त सेवाएं
- डिजीपे
- ऋण सेवाएं
- बैंकिंग सेवाएं, आदि।
बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस)
बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) के अंतर्गत कुछ सेवाएं प्रदान की जाती हैं जो निम्नलिखित हैं-
- मार्केटिंग रिसर्च
- ग्रामीण बीपीओ (डेटा संग्रह डेटा का डिजिटलीकरण), आदि
CSC Top Links
CSC Registration प्रक्रिया
CSC Login करने से पहले CSC Registration करना बेहद आवश्यक है. CSC Registration करने की पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तार से दी गयी है, इसलिए CSC Registration करने से पहले इसकी पूरी प्रक्रिया जान लेना बेहद आवश्यक है.
CSC खोलने के लिए योग्यता
जनसेवा केंद्र (CSC) खोलने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना होगा-
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, तथा वह एक ग्रामीण युवा होना चाहिए।
- आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, यही CSC खोलने के लिए न्यूनतम शिक्षा योग्यता है।
- आवेदक को अपने कर्तव्यों को अत्यंत समर्पण के साथ पूरा करना चाहिए।
- आवेदक को स्थानीय बोली पढ़ना और लिखना बेहद ही अच्छे से आना चाहिए। इसके अलावा उसे अंग्रेजी भाषा का भी बुनियादी ज्ञान भी होना चाहिए।
- इसके अलावा आवेदक को कंप्यूटर का भी बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
- आवेदक के पास एक वैध VID (वर्चुअल आईडी) और पैन कार्ड होना चाहिए।
CSC Registration के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर
उपरोक्त पात्रताओं के अलावा आवेदक के पास निम्नलिखित इंफ्रास्ट्रक्चर का भी होना बेहद ही जरूरी है, जिससे वह उपयोगकर्ताओं को सेवा प्रदान कर सके-
- आवेदक के पास Windows XP-SP2 या इसके बाद के वर्जन के लाइसेंस वाले ऑपरेटिंग सिस्टम वाला पीसी होना चाहिए।
- आवेदक के पास कम से कम 120 जीबी हार्ड डिस्क ड्राइव होना चाहिए।
- आवेदक के पीसी में कम से कम 512 एमबी रैम होना चाहिए।
- आवेदक के पास सीडी/डीवीडी ड्राइव भी होना चाहिए।
- आवेदक के लिए 4 घंटे के बैटरी बैक-अप/पोर्टेबल जनरेटर सेट के साथ यूपीएस भी जरूरी है।
- आवेदक के पास प्रिंटर/कलर प्रिंटर और स्कैनर होना चाहिए।
- आवेदक के पास वेब कैमरा/डिजिटल कैमरा होना चाहिए।
- आवेदक के पास इंटरनेट पर ब्राउजिंग और डाटा अपलोडिंग के लिए कम से कम 128 केबीपीएस स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- साथ ही बैंकिंग सेवाओं के लिए बायोमेट्रिक/आईआरआईएस प्रमाणीकरण स्कैनर होना चाहिए।
Common Service Center (CSC) / जनसेवा केंद्र कैसे शुरू करें?
CSC – कॉमन सर्विस सेंटर जिसे आम भाषा में जनसेवा केंद्र भी कहा जाता है। एक ऐसा मंच है जहां VLE और उपयोगकर्ता एक दूसरे से जुड़ते हैं तथा VLE उपयोगकर्ता को सेवा प्रदान करता हैं। कोई भी व्यक्ति जो कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) खोलना चाहता है, और उपरोक्त सभी पात्रताओं को पूरा करना चाहता है, वह अपने क्षेत्र में CSC के लिए आवेदन दे सकता है। जनसेवा केंद्र को खोलने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।
CSC Registration Online 2022 – सीएससी रजिस्ट्रेशन डिजिटल सेवा केंद्र आवेदन
अगर कोई भी उम्मीदवार उपरोक्त पात्रताओं को पूरा करने के बाद आवेदन करने का इच्छुक है, वह नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन दे सकता है। सीएससी VLE के लिए आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित है-
- सबसे पहले आवेदक को CSC की आधिकारिक वेबसाइट register.csc.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद उपर मेनू बार मे “अप्लाई” के विकल्प पर क्लिक करें।

- अप्लाई पर क्लिक करने के बाद एक सब मेनू खुलेगी जहां आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
- न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर आपको CSC VLE और SHG (Self Help Group) के दो विकल्प दिखेंगे। जिसमे भी आप आवेदन करना चाहते हैं उसे चुने और मोबाईल नंबर डाल कर सबमिट कर दें।
- इसके बाद अब आपसे टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाण पत्र संख्या मांगी जाएगी।
- उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड भरना होगा, भरकर सबमिट कर दें।
- अब आपके दिए गए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा उसको भरें, और अब आगे की प्रक्रिया में मांगी गयी जानकारी को सबमिट करें।
सीएससी आवेदन करने के लिए अब सरकार ने अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र – TEC Certificate आवेदकों के लिए जरुरी कर दिया गया है, TEC Registration की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।
टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र आवेदन कैसे करें?
- टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र आवेदन कर्म के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “अप्लाई” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको नीचे “TEC Certficate” का विकल्प दिखाई देगा।

- उसपर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपको cscentrepreneur.in वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
- यहां यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरें।
- इसके बाद सबमिट करके, आवेदन का शुल्क जमा करें।
- इस कोर्स को करने के बाद आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र मिल जाएगा। ,जिसके बाद आप सीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CSC Registration Status Track कैसे करें?
CSC Online Application Status Track करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले CSC Portal – Register CSC gov in पर जाएं, वहां नीचे आपको “CSC Track Application” पर क्लिक करें।

- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आप “CSC Application Reference Number” और कैप्चा डालकर सबमिट पर क्लिक कर दें।

- आपके सामने आपके CSC Registration Status आ जाएगा।
CSC डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण के प्रकार
सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण के तीन प्रकार के होते हैं जो इस प्रकार हैं-
- सीएससी वीएलई
- स्वयं सहायता समूह (CHP)
- आरडीडी
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
CSC Login के लिए Digital Sewa की अधिकारिक वेबसाइट – digitalseva.csc.gov.in है।
CSC का मतलब Common Service Centres होता है। इसे हिंदी में जनसेवा केंद्र के नाम से भी जाना जाता है। जनसेवा केंद्र के जरिए नागरिकों को ऑनलाइन सेवाओं का लाभ मिलता है।
CSC के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक को स्थानीय बोली पढ़ने और लिखने में धाराप्रवाह होना चाहिए और अंग्रेजी भाषा और कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान भी होना चाहिए।
Arman khan in hindi full movie
Fees kitni hai mujhe lena hai
csc id lena he sir
CSC REGISTATION ALREADY DONE VIDE HEIR ID NO 22133130016 BUT THE E DISTRICT HAS NOT YET RECD TILL DATE.
Md Tahsin Alam csc id leana h sir
Nice work from Digital India…So Respected Sir i am interested in CSC.. Registration
MojKo Bi Csc sentar open karna he magra mere ho nahi ho raha he ab me khy kro?
CSC ID lena hai Sir
Ok
CSC Id lena Hai Sir
sir 2016 se CSC I’d nhi mili
CSC I’d Lena sir
csc id lena sir
BRCCO/2023/2241119
sir csc id chahiye
mera CSC id longin nhi ho raha h
18 varsh hone me agar 6 mah baki hai to kya main csc aplly nahi kar sakta
New centers opening new csc id puchase
jaahil logo
..caption mein kuch likhte ho
aur content me kuch hota hai😂😂😂😂😂😂😂😂😄😂😄😂😄😂😄😂😄😂😄😂😄😂😄😂😄……khud toh chootiye ho hi tum
loogu ko mt bnao
csc id lena hai
MUJHE CSC LENA
please call me 7043987337
BPL Rasion card
fess kitni hai
thankyou
thanks for information
Hii hello
MY MOBAILE NO 9353069049
I NEED CSC COD
Thanks for information
jaati praman Patra
csc ke madhyam se vle ko kewal 7 gas silendar rakhane ki anumti hai jo kewal ak dhokha hai kyoki 10 ruppe ke cammition se na dukan ka kiraya niklega aur na dukandar ka isse adhik silendar rakho ge to dukan bechakar peechha chhudan padega
mujhe csc id chahaye
Men bhi csc karna charts hun
E district site kyo nahi chal rahi
Thanks for information