CSC - Digital Seva Login और CSC Registration की पूरी जानकारी

CSC (Common Service Center) एक डिजिटल पहल है जिसे भारत सरकार ने नागरिकों को विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए शुरू किया है। CSC डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से लोग विभिन्न सेवाओं जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, बैंकिंग सेवाएं, बीमा, और अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने का मुख्य केंद्र है। इन केंद्रों पर CSC VLEs (Village Level Entrepreneurs) द्वारा नागरिकों को सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

💡
VLE 18 वर्ष से अधिक की उम्र वाला 10वीं पास कोई भी व्यक्ति बन सकता है, जिसके पास भाषा और कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान हो। इसके लिए TEC सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है जिसके लिए आवेदक आवेदन दे सकता है। CSC / जनसेवा केंद्र के जरिए आप इंश्योरेंस, बैंकिंग, प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में जुड़ी सभी सेवाएं प्राप्त कर सकते है।

CSC Login की पूरी प्रक्रिया

CSC (Common Service Center) में लॉगिन करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • सीएससी लॉगिन के लिए सबसे पहले Digital Sewa की आधिकारिक वेबसाइट digitalseva.csc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद वहां नीचे आपको CSC Login का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें।
CSC Login
  • Login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां, बॉक्स में आप अपना यूजरनेम, ईमेल, पासवर्ड आदि डालकर लॉगिन कर सकते हैं।
CSC Sign In

CSC Registration (VLE बनने के लिए पंजीकरण कैसे करें)

यदि आप CSC के माध्यम से Village Level Entrepreneur (VLE) बनना चाहते हैं और कॉमन सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको CSC पंजीकरण प्रक्रिया से गुजरना होगा।

  • सबसे पहले आवेदक को CSC की आधिकारिक वेबसाइट - https://digitalseva.csc.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद उपर मेनू बार मे “Join US as VLE” के विकल्प पर क्लिक करें।
CSC Registration
  • अब नए पेज पर Get Started पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर आपको CSC VLE और SHG (Self Help Group) के दो विकल्प दिखेंगे। जिसमे भी आप आवेदन करना चाहते हैं उसे चुने और मोबाईल नंबर डाल कर सबमिट कर दें।
  • इसके बाद अब आपसे टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाण पत्र संख्या मांगी जाएगी।
  • उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड भरना होगा, भरकर सबमिट कर दें।
  • अब आपके दिए गए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा उसको भरें, और अब आगे की प्रक्रिया में मांगी गयी जानकारी को सबमिट करें।
💡
सीएससी आवेदन करने के लिए अब सरकार ने अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र – TEC Certificate आवेदकों के लिए जरुरी कर दिया गया है, TEC Registration की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

Registration Status Track कैसे करें?

  • सबसे पहले CSC Registratipn Portal - https://cscregister.csccloud.in/ पर जाएं.
  • मेनू बार में मौजूद बटन - Check Status पर क्लिक करें.
CSC Track Application
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आप “CSC Application Reference Number” और कैप्चा डालकर सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने आपके CSC Registration Status आ जाएगा।
CSC Application Status

CSC के कार्य क्या हैं?

कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा बहुत सी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं-

  • G2C (सरकार से उपभोक्ता)
  • B2C (बिजनेस टू कंज्यूमर)
  • बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस)

G2C (सरकार से उपभोक्ता) सेवाओं के तहत आप निम्नलिखित तरह की सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं-

  • CSC के जरिए आप पासपोर्ट बनवा सकते हैं।
  • बीमा करा सकते हैं।
  • आप CSC Edistrict Registration कर सकते हैं।
  • सरकारी व गैर सरकारी कुछ कार्य करवा सकते हैं।
  • PMJAY CSC Registration कर सकते हैं।
  • जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि बनवा सकते हैं।
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड और सरकारी योजनाओ के लिए आवेदन फॉर्म सबमिट करवाना।
  • ई-नागरीक और ई-जिला सेवाएं जैसे पेंशन सेवाएं, एनआईओएस पंजीकरण और विभिन्न अन्य सेवाएं आम सेवा जो केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही है।

B2C (बिजनेस टू कंज्यूमर)

B2C (बिजनेस टू कंज्यूमर) के तहत निम्नलिखित प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाती हैं-

  • इंग्लिश स्पोकन
  • आईआरसीटीसी, रेल टिकट बुकिंग, बस टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग
  • ई-कॉमर्स बिक्री
  • कृषि सेवाएं
  • ई-लर्निंग कोर्स
  • टेली एंटरप्रेन्योर कोर्स
  • वित्त सेवाएं
  • डिजीपे
  • ऋण सेवाएं
  • बैंकिंग सेवाएं, आदि।

बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस)

बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) के अंतर्गत कुछ सेवाएं प्रदान की जाती हैं जो निम्नलिखित हैं-

  • मार्केटिंग रिसर्च
  • ग्रामीण बीपीओ (डेटा संग्रह डेटा का डिजिटलीकरण), आदि

CSC खोलने के लिए योग्यता

जनसेवा केंद्र (CSC) खोलने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना होगा-

  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, तथा वह एक ग्रामीण युवा होना चाहिए।
  • आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, यही CSC खोलने के लिए न्यूनतम शिक्षा योग्यता है।
  • आवेदक को अपने कर्तव्यों को अत्यंत समर्पण के साथ पूरा करना चाहिए।
  • आवेदक को स्थानीय बोली पढ़ना और लिखना बेहद ही अच्छे से आना चाहिए। इसके अलावा उसे अंग्रेजी भाषा का भी बुनियादी ज्ञान भी होना चाहिए।
  • इसके अलावा आवेदक को कंप्यूटर का भी बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
  • आवेदक के पास एक वैध VID ​​(वर्चुअल आईडी) और पैन कार्ड होना चाहिए।

जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर

उपरोक्त पात्रताओं के अलावा आवेदक के पास निम्नलिखित इंफ्रास्ट्रक्चर का भी होना बेहद ही जरूरी है, जिससे वह उपयोगकर्ताओं को सेवा प्रदान कर सके-

  • आवेदक के पास Windows XP-SP2 या इसके बाद के वर्जन के लाइसेंस वाले ऑपरेटिंग सिस्टम वाला पीसी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास कम से कम 120 जीबी हार्ड डिस्क ड्राइव होना चाहिए।
  • आवेदक के पीसी में कम से कम 512 एमबी रैम होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सीडी/डीवीडी ड्राइव भी होना चाहिए।
  • आवेदक के लिए 4 घंटे के बैटरी बैक-अप/पोर्टेबल जनरेटर सेट के साथ यूपीएस भी जरूरी है।
  • आवेदक के पास प्रिंटर/कलर प्रिंटर और स्कैनर होना चाहिए।
  • आवेदक के पास वेब कैमरा/डिजिटल कैमरा होना चाहिए।
  • आवेदक के पास इंटरनेट पर ब्राउजिंग और डाटा अपलोडिंग के लिए कम से कम 128 केबीपीएस स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • साथ ही बैंकिंग सेवाओं के लिए बायोमेट्रिक/आईआरआईएस प्रमाणीकरण स्कैनर होना चाहिए।

CSC के माध्यम से उपलब्ध सेवाएं

CSC पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को निम्नलिखित सेवाएं प्रदान की जाती हैं:

क्रमांकसेवा का नामविवरण/उदाहरण
1EWS प्रमाण पत्रआवेदन, दस्तावेज अपलोड, ट्रैकिंग
2आय प्रमाण पत्रIncome Certificate
3जाति प्रमाण पत्रCaste Certificate
4निवास प्रमाण पत्रDomicile Certificate
5जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्रBirth/Death Certificate
6आधार कार्ड सेवाएंEnrollment, Update, Print
7पासपोर्ट सेवाएंApplication, Status
8बीमा सेवाएंLIC, Health, Crop Insurance
9बैंकिंग सेवाएंAEPS, Bill Payment, Pension
10राशन कार्ड/पेंशनApplication & Renewal
11शिक्षा/नौकरी आवेदनOnline Forms, Exam Registration
12अन्य eDistrict सेवाएं254+ विभागीय सेवाएं (34 विभाग)