बिहार में जन्म प्रमाण कैसे बनवाएं? जानें पूरी प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

बिहार राज्य में किसी भी व्यक्ति के पास जन्म प्रमाणपत्र का होना बेहद ही जरूरी है। जन्म प्रमाणपत्र की जरूरत बिहार राज्य में काफी जगहों पर पड़ती है। इसकी मदद से काफी सारे प्रमाणपत्र बनवाये जा सकते हैं। आय प्रमाणपत्र आवेदन, निवास प्रमाणपत्र आवेदन, जाति प्रमाणपत्र आवेदन की तरह अब जन्म प्रमाणपत्र आवेदन भी आजकल जरुरी हो गया है.

ऐसे में अगर आपके पास भी जन्म प्रमाणपत्र नहीं है, और बनवाना चाहते हैं, तो आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, इसके बारे में इस लेख के जरिए आपको विस्तार से बताएंगे।

Bihar Birth Certificate की आवश्यकता क्यों पड़ती है?

बिहार के साथ-साथ आजकल प्रत्येक राज्य ने सभी नागरिकों के लिए जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य कर दिया है. जन्म प्रमाण पत्र कई मायनों में उपयोगी होता है, कुछ निम्नलिखित हैं-

  • मतदान का अधिकार प्राप्त करना।
  • विद्यालयों में प्रवेश के लिए।
  • ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट प्राप्त करना।
  • विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए, इत्यादि।

जरूरी दस्तावेज

  • यदि अस्पताल में जन्म होता है, तो रजिस्ट्रेशन कोड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन (स्थायी खाता संख्या)
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल, आदि।
  • माता-पिता के आधार कार्ड
  • माता-पिता का विवाह प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का नाम
  • बच्चे के जन्म की तारीख
  • अस्पताल से छुट्टी का प्रमाण पत्र
  • पूरा पता

शुल्क

अवधिशुल्क
जन्म के इक्कीस दिनों के भीतरकोई शुल्क नहीं
जन्म के इक्कीस दिनों के बाद2 रुपए
तीस दिनों के बाद और जन्म के एक वर्ष के भीतर पंजीकृत5 रुपए
जन्म के एक वर्ष बाद पंजीकृत10 रुपए

Online Registration प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप नेशनल गवर्नमेंट सर्विस पोर्टल पर जाना होगा, इसके लिए आप लिंक - https://services.india.gov.in/service/detail/apply-for-birth-registration-and-issuance-of-certificate-bihar-1 पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको यहां “Apply for Birth Registration and Issuance of Certificate, Bihar” लिंक दिखेगा उसपर क्लिक करें।
Birth Certificate Bihar
  • इसके बाद आप Birth Certificate Bihar डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे।
Birth Certificate Bihar Registration
  • यहां आप अगर चाहें तो बिहार जन्मप्रमाण पत्र का फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं, और आवेदन भी कर सकते हैं।
  • बिहार में जन्म प्रमाण-पत्र का आवेदन भरने के बाद आप इसे अपने नजदीकी तहसील में जमा कर सकते हैं. नीचे आप आवदेन प्रपत्र देख सकते हैं. या इसे प्राप्त करने के लिए लिए आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
Birth Certificate Bihar

इसके अलावा बिहार में जन्म प्रमाणपत्र बनवाने की सेवा ब्लॉक स्तर के सेवा केंद्रों पर मौजूद है। आप अपने नजदीकी ब्लॉक स्तर के सेवा केंद्र पर विजिट करके जन्मप्रमाण पत्र के लिए आवेदन दे सकते हैं।