ADVERTISEMENT

e District UK Application Status कैसे देखें? जानें

ADVERTISEMENT

e District UK Application Status: उत्तराखंड राज्य में प्रमाणपत्र संबंधित सेवाओं हेतु राज्य सरकार ने ई डिस्ट्रिक्ट परियोजना के तहत UK e District परियोजना शुरू की है। इसके जरिए उत्तराखंड के निवासी राज्य में प्रमाणपत्र संबंधित सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

उत्तराखंड राज्य में किसी भी प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने के बाद आवेदक एप्लिकेशन स्टेटस देखना चाहते हैं, जिसकी मदद से अगर उनके आवेदन में अगर कोई त्रुटि रह गई हो तो उसे वे सुधार कर लें। आज हम इस लेख के जरिए आपको बताएंगे कि आवेदक CSC Application Status कैसे देख सकते हैं।

e District UK Application Status देखने की प्रक्रिया

आवेदक चाहें तो हमारे द्वारा उपर दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। इसके अलावा अगर वे आधिकारिक वेबसाइट की मदद से चरणबद्ध तरीके से देखना चाहते हैं तो, e District UK Application Status देखने की प्रक्रिया बेहद ही सरल है जो कि निम्नलिखित है-

  • आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट eservices.uk.gov.in पर जाएं।
Application status uk
  • होमपेज पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें आपको “Know Application Status” नाम का एक विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक कर दें।
Uk e services application status
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आप अपना एप्लिकेशन नंबर डालकर अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।

इस तरह से आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। उम्मीद है आपको यह जानकारी पंसद आई होगी।