Contact e-District Uttarakhand – ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड सम्पर्क हेतु

Contact e-District Uttarakhand – ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड सम्पर्क हेतु: यदि आपको e-District UK पोर्टल पर किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो, आप नीचे दिए गये ईमेल एवं फ़ोन नंबर द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं.

ई-डिस्टिक्ट परियोजना ई-गवरनेन्स योजना के अर्न्तगत चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है जिसका मुख्य उदेश्य जन केन्द्रित सेवाओ को कम्पयूटरीकरण करने का है। इस परियोजना में सम्पूर्ण व्यवस्था क्रम को कम्पयूटराइज किया गया है। ई-डिस्टिक्ट परियोजना भारत सरकार द्वारा पोषित परियोजना है, जिसमें कि प्रमाण पत्र, शिकायत एवं सूचना अधिकार, CSC Login Seva, जन वितरण प्रणाली, पेन्शन, खतौनी, राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है।

हालांकि कई बार आपको उत्तराखंड ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल एक्सेस करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आम-जन को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े, उसके लिए उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से कार्यरत है.

ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड सम्पर्क हेतु

जिलाअध्‍यक्षमोबाइल नंबरई-मेल
पौड़ी गढ़वालMr. Prakash Chauhan8171009388dm-pau-ua@nic.in
देहरादूनSURESH SINGH8393880831dm-deh-ua@nic.in
नैनीतालVIKASH SHARMA9410376902dm-nai-ua@nic.in
चमोलीVIKASH BISHT7579219598dm-cha-ua@nic.in
टिहरीHARINDER SHARMA8476009292dm-teh-ua@nic.in
हरिद्वारMr. Abhishekh Chauhan8755087442dm-har-ua@nic.in
ऊधम सिंह नगरJATVEDA PANDEY9568010324dm-usn-ua@nic.in
पिथौरागढ़DINESH VERMA8477007391dm-pit-ua@nic.in
रुद्रप्रयागSP UNIYAL9410196046dm-rud-ua@nic.in
अल्मोड़ाdm-alm-ua@nic.in
उत्तरकाशीVIKASH7055568558dm-utt-ua@nic.in
बागेश्वरROHIT BAHUGUNA8859081347dm-bag-ua@nic.in
चम्पावतTANUJ9568010423dm-chp-ua@nic.in
राज्य स्तरीयSecretary IT
उत्तराखंड सरकार
secy-it-ua@nic.in
राज्य स्तरीयAddl. Secretary IT
उत्तराखंड सरकार
as-it-ua@nic.in
राज्य स्तरीयनिदेशक
ITDA
diritda-uk@nic.in

e-District UK Web Information Officer से सम्पर्क करें

Mr. Amit Kumar Sinha
Web Information Manager
Project Coordinator
(Capacity Building, Training, e-District & CSC) – ITDA and Director ITDA
ITDA,7, IT Park, Sahastradhara Road, Dehradun
Mobile Number: 0135-3051503

यदि आपको ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड पोर्टल पर किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपने जिले के अनुसार दिए गये सम्पर्क पते पर सम्पर्क कर सकते हैं.

  1. mujhe PM KISAN SAMMAN NIDHI ke leye 2 mahine ho gaye hai magar abhi tak Pending for approval at Sub-District/Block Level me approval nahi huaa hai

  2. चमोली डिस्टिक का नंबर स्विच ऑफ बता रहा है कृपया सही नंबर अपडेट करें

  3. मुझ जैसे गरीब को एक पैसे का बेरोजगार नहीं मिला

  4. मेरा आय प्रमाण पत्र को 18दिन हो गए है और अभी तक मिला मुझे

  5. Mera dob ka certificate nikalna h umrukhurd se 28 din ho gya h kb tk mil pyga mujhe sir

  6. Mujhe 17 din ho gaye hain mujhe aay praman Patra nahin mila hai sarpura khatima udham Singh Nagar

कमेन्ट करें