मध्य प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन और पात्रता सूची कैसे देखें?

ADVERTISEMENT

राशन कार्ड का उपयोग राशन के साथ - साथ और भी कई जगहों पर आधिकारिक दस्तावेज के रूप में कर सकते हैं, राशन कार्ड रूप से चार प्रकार के होते हैं, जो कि अलग - अलग मानदंडों के रूप में प्रदान किए जाते हैं.

नीचे आप मध्य प्रदेश राज्य में राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के साथ-साथ पात्रता सूची को कैसे देखें? के बारें में विस्तृत जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

राशन चार प्रकार के होते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं-

  • बीपीएल राशन कार्ड (गरीबी रेखा से नीचे): यह उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं।
  • एएवाई राशन कार्ड (अंत्योदय अन्न योजना): यह कार्ड सबसे गरीब और अत्यधिक जरूरतमंद परिवारों के लिए होता है। इस योजना के तहत, परिवारों को अत्यंत रियायती दरों पर खाद्य सामग्री प्रदान की जाती है।
  • एपीएल राशन कार्ड (गरीबी रेखा से ऊपर): यह उन परिवारों के लिए होता है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करते हैं, लेकिन फिर भी आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं।
  • अन्नपूर्णा राशन कार्ड: यह कार्ड उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए होता है, जिनकी आयु 65 वर्ष या उससे अधिक है और जो पेंशन प्राप्त नहीं कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश में राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आवेदन वाले विकल्प का चुनाव करें.

  • इसके बाद आपको मेन्यु बार में स्थित आवेदन वाले विकल्प का चुनाव करना होगा. ऐसा करते ही आपके सामने ड्राप मेन्यु के रूप में कुछ विकल्प प्रस्तुत होंगे, उसमें आपको "बीपीएल आवेदन" पर क्लिक करना होगा.
BPL RATION CARD ONLINE APPLY

आवेदन फॉर्म प्रस्तुत हो जाएगा.

  • क्लिक करते आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, उसमें आपको अपनी जानकरी, परिवार की जानकारी, मासिक आय ,ग्रामीण गरीबों का चिन्हांकन एवं श्रेणी विभाजन, जाति, वर्ग, लिंग इत्यादि से सम्बंधित जानकारी को भरना होगा.
MP RATION CARD  FORM
  • फिर आवेदक को अपनी फोटो के बाद घोषणा वाले बॉक्स पर टिक करते हुए "Submit" बटन पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही आपके फॉर्म की प्रकिया पूर्ण हो जाएगी.

राशन कार्ड की पात्रता सूची कैसे देखें?

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

चरण 2: वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार) पर क्लिक करें.

वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार)

चरण 3: जिला, स्थानीय निकाय (Local Body), FPS कोड का चयन करें.

  • क्लिक करते ही आपके समाने एक पेज खुल जाएगा, उसमें आपको जिला का चयन करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको स्थानीय निकाय (Local Body) का चुनाव करना होगा, फिर आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा,उसमें आपको FPS कोड का चुनाव करना होगा.
CHOOSE DISTRICT
  • ऐसा करते ही आपके समाने मध्य प्रदेश राशन कार्ड की पात्रता सूची आ जाएगी.आप उसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं.
MP RATION CARD LIST

इस लिस्ट में आपको पंचायत या ज़ोन का नाम, गाँव या वार्ड का नाम, एफपीएस कोड, एफपीएस नाम, कार्ड का प्रकार,परिवार के सदस्यों की संख्या, परिवार के मुखिया का नाम, पूरा पता, इत्यादि.