CG Khadya - छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

ADVERTISEMENT

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राशन कार्ड के द्वारा राशन का वितरण किया जाता है, छत्तीसगढ़ में राशन हेतु अधिकृत पोर्टल को CG Khadya के नाम से जाना जाता है, इस पोर्टल की सहायता से आप राशन से सम्बंधित सारी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसे में मैं आपको नीचे छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें तथा राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें के बारें में विस्तार से बताने वाला हूँ, अगर आपको भी इसके बारे में जानकारी चाहिए तो लेख को जरुर पढ़ें.

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

लॉग इन पर क्लिक करें?

  • इसके बाद आपको उपर मेन्यु बार में स्थित "लॉग इन" पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको "नागरिक" का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड को दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा.
cg e district login
  • यदि आपने पहले से पंजीकरण नहीं किया है, तो "नया उपयोगकर्ता पंजीकरण" (New User Registration) विकल्प पर क्लिक करें।आवश्यक जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और अन्य विवरण भरकर पंजीकरण कर के फिर से लॉग इन कर सकते हैं.
Citizen Registration
  • इसके बाद आपको "मेरी सेवाएं" वाले अनुभाग में स्थित "सभी सेवाएं देखें" पर क्लिक करना होगा.

ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.

  • अब आपको उपर सर्च वाले बॉक्स में "राशन कार्ड" लिखकर सर्च करें.
  • इसके बाद आपको सेवा के नाम वाले अनुभाग में "राशन कार्ड जारी कराने हेतु आवेदन" वाले भाग में स्थित "ऑनलाइन आवेदन करें" वाले पर क्लिक करना होगा.
cg ration card online apply

राशन कार्ड फॉर्म खुल जाएगा.

  • क्लिक करते ही आपके सामने राशन कार्ड का फॉर्म खुल जाएगा, फिर आपको उसमें आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, आवेदक का पता, मेल आईडी जैसी जानकारी को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
cg ration card form
  • ऐसा करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा, इस तरह आपकी छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और आपको रेफरेंस नंबर प्राप्त हो जाएगा.

आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

क्रम संदस्तावेज़ प्रकारसहायक दस्तावेजअनिवार्यप्रारूप
1शपथ पत्रशपथ पत्रनहींशपथ पत्र
2आय प्रमाणआवेदन प्रपत्रहाँअन्य
नियोक्ता का आय प्रमाण पत्र/फार्म १६
पटवारी/सरपंच/पार्षद से प्रमाण पत्र
परिवार के अन्य सदस्यों आय
फार्म 16
भूमि/घर से आय
3निवास का प्रमाणघर या भूमि का दस्तावेज़हाँअन्य
बिजली का बिल
मूल निवासी प्रमाण पत्र
वार्ड सदस्य, स्थानीय विधायक / सांसद से प्रमाण पत्र
  • खाद्य विभाग के क्षेत्र का प्रमाण .
  • हाल ही का बिजली का बिल |
  • परिवार के समूह तस्वीरों की दो प्रतियां।
  • पिन कोड के साथ पूरा आवासीय पता।
  • आवेदक के साथ परिवार के सदस्यों और रिश्ते का नाम।
  • व्यवसाय एवं वार्षिक आय
  • रसोई गैस कनेक्शन का विवरण।
  • संपर्क जानकारी फोन या मोबाईल नंबर
  • अविवाहित व्यक्ति अपने अभिभावक का पता संलग्न करे.

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड हेतु योग्यता

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए |
  • परिवार में राशन कार्ड नहीं होना चाहिए |
  • परिवार के सदस्य विभाजित परिवार के होने चाहिए|
  • नव विवाहित जोड़े हो सकते है|
  • समय सीमा समाप्त अस्थाई राशन कार्ड धारक |

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की पात्रता सूची कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
  • बायीं ओर स्थित "जन भागीदारी" वाले विकल्प पर क्लिक करें.
click on jan bhagidari

राशनकार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी पर क्लिक करें.

राशनकार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी

जिला, विकास खंड और नगर निकाय का चुनाव करें.

  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको अपने जिला का चुनाव करना होगा.
  • अब आपको विकास खंड और नगर निकाय का चुनाव करना होगा.
cg ration card district list
  • इसके बाद आपके सामने दुकान क्रमांक के साथ - साथ दुकान का नाम और राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी आ जाएगी, इसके बाद आपको जिस भी कार्ड की सूची चाहिए उसके नीचे वाले संख्या या नंबर पर क्लिक करना होगा.
click on ration card number
  • ऐसा करते ही आपके सामने छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट की जानकारी आ जाएगी, आप उसे देख सकते हैं.
cg ration card list

राशन कार्ड लिस्ट में निम्नलिखित जानकारी मौजूद रहती है-

  • राशन कार्ड क्रमांक
  • मुखिया का नाम
  • पिता/ पति का नाम
  • लिंग
  • कार्ड का प्रकार
  • पता
  • दुकान क्रमांक

जिलेवार पात्रता सूची की जानकारी

स.क्रजिला
1बस्तर
2बीजापुर
3दन्तेवाड़ा
4कांकेर
5कोंडागांव
6नारायणपुर
7सुकमा
8बिलासपुर
9गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही
10जांजगीर-चांपा
11कोरबा
12मुंगेली
13रायगढ़
14बालोद
15बेमेतरा
16दुर्ग
17कवर्धा
18राजनांदगांव
19बलौदा बाजार
20धमतरी
21गरियाबंद
22महासमुंद
23रायपुर
24बलरामपुर
25जशपुर
26कोरिया
27सरगुजा
28सुरजपुर
29सक्ती
30मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर
31सारंगढ़-बिलाईगढ
32खैरागढ़-छुईखदान-गडंई
33मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी