Abha Card - रजिस्ट्रेशन, डाउनलोड

ADVERTISEMENT

ABHA Card केद्र सरकार द्वारा जारी किया गया एक हेल्थ कार्ड या स्वास्थ्य कार्ड है, जिस पर आपको 14 अंकों की एक विशिष्ठ संख्या प्रदान की जाती है, जो आभा नंबर के नाम से जानी जाती हिया, ABHA का पूर्ण रूप आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट है, इस कार्ड के द्वारा आपको स्वास्थ्य में केंद्र सरकार द्वारा बीमा प्रदान किया जाता है.

अब मैं नीचे आपको आभा कार्ड कैसे बनाएँ के साथ - साथ इसे डाउनलोड कैसे करें के बारें में भी विस्तार से बताऊंगा, अगर आप भी इस कार्ड के बारे में उपर बताए दिए गए प्रक्रमों से सम्बंधित जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस लेख को पढ़ सकते हैं.

आभा कार्ड क्या है?

आभा कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत जारी किया जाने वाला एक डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड है, इस कार्ड के द्वारा सकरार का मुख्य उद्देश्य है एक राष्टीय डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र बनाना जो की कुशल सुलभ समावेशी और किफायती समय पर सभी को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान किया जा सके.

आभा कार्ड कैसे बनाएँ?

  • सबसे पहले आपको आभा कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा, उसमें आपको उपर या नीचे दिए गए "Create ABHA Number" वाले बटन पर क्लिक करना होगा.
create abha number
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा,उसमें दो विकल्प प्रस्तुत होगें , जो की निम्नलिखित हैं -
  • Create your ABHA number using Aadhaar
  • Create your ABHA number using Driving Licence
choose aadhar or driving license

अगर आप आधार कार्ड के द्वारा आभा कार्ड को बनाना चाहते हैं तो आप "Create your ABHA number using Aadhaar" तथा यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस के द्वारा आभा कार्ड को बनाना चाहते हैं तो आप "Create your ABHA number using Driving Licence" वाले बटन पर क्लिक करेंगे.

  • जैसे ही आप किसी एक विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपको सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, फिर आपको आधार कार्ड का उपयोग करके मांगी गई जानकारी सहमति संग्रहण (Consent Collection),आधार प्रमाणीकरण (Aadhaar Authentication),संचार विवरण (Communication Details), आभा पता निर्माण (ABHA Address Creation) से सम्बंधित जानकारी को भरना होगा.
Create ABHA Number Using Aadhaar
  • ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग करके मांगी गई जानकारी सहमति संग्रहण (Consent Collection), मोबाइल प्रमाणीकरण (Mobile Authentication), प्रोफ़ाइल संग्रह (Profile Collection), प्रक्रिया पूर्ण हुई (Process Completion) को दर्ज करना होगा. फिर इसके बाद आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट करना होगा, इस तरह आप आभा कार्ड की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.
Create ABHA Number Using Driving Licence

आभा कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

  • अगर आपको आभा कार्ड को डाउनलोड करना है तो आपको सबसे पहले आभा कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद सामने वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जायेगा, उसमें आपको "Already have ABHA number? Login" पर क्लिक करना होगा.
Already have ABHA number Login

मोबाइल नंबर या आभा कार्ड नंबर के जरिए लॉग इन करें.

  • इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आभा कार्ड के नंबर में से किसी एक विकल्प का चयन करके नंबर को दर्ज करके नीचे दिए गए कैप्चा को भर करके "Next" बटन पर क्लिक करना होगा.
Login To Your ABHA
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, फिर उसे दिए गए बॉक्स में दर्ज करके "Next" बटन पर क्लिक करना होगा.

आभा कार्ड डाउनलोड करें.

  • ऐसा करते ही आपके सामने आपकी आभा कार्ड के साथ प्रोफाइल आ जाएगी, इसके बाद आपके आभा कार्ड के उपर दिए गए "Download ABHA card" पर क्लिक करना होगा, ऐसा करते ही आपका आभा कार्ड डाउनलोड हो जायेगा.

Recover ABHA Card Number

अगर आप अपना आभा कार्ड नंबर या भूल गए हैं और आपको उसे प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे हमारे द्वारा दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं -

  • सर्वप्रथम आपको आभा कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको  उपर दिए गए मेन्यु बार में स्थित "ABHA Login" पर क्लिक करना होगा.
  • ऐसा करते ही अपका समक्ष एक पेज खुल जायेगा, उसमें आपको नीचे दिए गए "Forgot your ABHA number?" पर क्लिक करना होगा.
Forgot your ABHA number

आधार नंबर या मोबाइल नंबर को दर्ज करें.

  • अब आपको नीचे दिए गए बॉक्स में आधार नंबर या मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा,फिर नीचे कैप्चा को दर्ज करके "I agree" वाले बॉक्स पर टिक करते हुए "Continue" वाले बटन पर क्लिक करना होगा.
Recover ABHA Number
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके "View Profile" वाले बटन पर क्लिक करना होगा.

अब आपके सामने आपका आभा कार्ड आ जायेगा,आप चाहें तो आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं या आप आभा नंबर को देख कर सकते हैं.